Total Pageviews

Wednesday, May 9, 2012

भारतीय संस्कृति




भारतीय संस्कृति में भविष्यवाणी या यह कहे, की पुरानि  मान्यता बड़ी फायदेमंद रही है!   तकनीकी रूप से इनका कोई लिखित इतिहास नहीं है लेकिन पीढ़ी-दर-पीढ़ी यह ज्ञान हस्तांतरित हो रहा है और मानना होगा कि इनके माध्यम से की गई भविष्यवाणियां अचूक सिद्ध होती हैं। प्रस्तुत है,* घर से चलते समय यदि बिल्ली रास्ता काट जाये, तो काम विगड जाता है!

* सामने की छींक लड़ाई-झगड़े को करवा सकती है। पीछे की छींक से  सुख मिलता है।

*

* दाईं तरफ की छींक धन को नष्ट करती है। बाईं तरफ की छींक से सुख मिलता है।


* आलू को सदा कृष्ण पक्ष में बोना चाहिए।

* एक बादल यदि दूसरे बादल में घुसे तो उसी समय पानी बरसे।

* यदि एक ढेले पर बैठकर चील बोले तो भारी वर्षा होगी।

* यदि सावन शुदि (शुक्ला) सप्तमी को आधी रात के समय बादल गरजे और पानी बरसे तो अकाल पड़ेगा।

* चित्रा नक्षत्र की वर्षा प्राय: सारी खेती नष्ट कर देती है।


* यदि एक महीने में दो ग्रहण हो तो राजा या मंत्री की मृत्यु होती है।

No comments:

Post a Comment