Total Pageviews

Tuesday, June 12, 2012

गुरु का परिभ्रमण

गुरु का परिभ्रमण -->चन्द्र कुंडली अनुसार जब गुरु परिभ्रमण पर रहते है,किस स्थान पर क्या परिणाम देते है,एवं उनसे क्या लाभ या हानि होती है!
जानिये!
प्रथम भाव में-->आर्थिक कष्ट चिंताए घेरती है,यात्रा होती है! परन्तु रिश्तेदारों से मनमुटाव होता है!
ध्दितीय भाव में--> घर में ख़ुशी आती है,अविवाहित का विवाह होता है,एवं ग्रहस्थी वाले के घर बच्चे का जन्म होता है,धन की प्राप्ति होती है!
अर्थात पूर्ण सुख मिलाता है! इसी के साथ शत्रुयो का नाश होता है!
तृतीय भाव में--> धन की कमी होती है,रिश्तेदारों से कटुता एवं कार्य में असफलता मिलाती है,बीमारी का भय रहता है,यात्रा में नुकसान होता है,
इसी के साथ स्थान परिवर्तन होता है!
चतुर्थ भाव में-->जातक किसी मित्र या रिश्तेदार से अपमानित होता है,जातक का गलत कार्य के लिय मन विचलित होता है, एवं चोरी का भय
बना रहता है!
पंचम भाव में-->राजकार्य में सफलता मिलाती है,उच्च अधिकारियो से सम्मान मिलता है,एवं जातक को नये पद की प्राप्ति होती है, सन्तान की प्राप्ति होती है,वेरोजगार को नोकरी मिलती है,घर शुभ कार्य होता है, गुरु के पंचम भाव में रहने से जमीन-जायदाद एवं एनी बैभव विलासिता की क्स्तुयो की खरीददारी होती है!
षष्टम भाव में--> घर में झगड़े होते है,रिश्तेदारों से मान मुटाव की स्थिति उत्पन्न होती है! एवं धन होती हा!
सप्तम भाव में--> परिवार में ख़ुशी आती है,शादी व नये सम्बन्ध होते है,धन की प्राप्ति होती है,बाहन सुख तथा बच्चे का जन्म होता है!
अष्टम भाव में-->कई प्रकार के कष्ट देता है!
नवम भाव में--> ज्ञान के साथ कार्य करने की दक्षता बदती है!
दशम भाव में--> बीमारी धन हानि होती है! जायदाद का नुकसान होता है, स्थान परिवर्तन होता! अर्थात जीवन कष्टमय हो जाता है!
एकादश भाव में--> जीवन में खुशिया आती है,धन की प्राप्ति होती है,भूमिहीन को भूमि मिलती है,अविवाहित का विवाह होता है!एवं ग्रहस्थी वाले
के घर बच्चे का जन्म होता है!
ध्दाद्श भाव में--> कष्टप्रद जीवन होता  है! मानसिक शारीरिक,बोध्दिक कष्ट होता है! 
गुरु विपरीत परिणाम दे तो, गुरु शांति करना हाहिये,एवं गुरु का दान लक्ष्मी-नारायण मंदिर में या किसी गुरु को दे!
गुरु का यह दान है--> पीला कपड़ा, चने की दाल,सोने की वस्तु हल्दी की गाँठ,पीला फुल,पुखराज,पुस्तक,शहद,शक्कर,भूमि छाता इत्यादी देना चहिये! ,





Friday, June 1, 2012

जून २०१२ ज्योतिष की नजर

जून २०१२ ज्योतिष की नजर -->माह की कुंडली में केंद्र में पाँच ग्रह एक साथ बैठे है, इसके प्रभाव से पृथ्वी पर अशांति कलह भय का वातावरण
रहेगा! वाहन दुर्घटना,आतंकवाद,रेल दुर्घटना का भय रहेगा!  शुक्र के कारण पृथ्वी पर थोड़ी शांति आ सकती है.इस माह सोने का भाव स्थिर रहेगा. चाँदी के भाव में थोड़ा उतार-चढाव रहेगा! जानवरों पर कष्ट रहेगा, स्त्री को पीड़ा रहेगी, कही जलप्लायण,कही गर्मी  से लोंग परेशान होंगे!

राष्ट्रविरोधी तत्व मुखर होंगे एवं अशांति एवं भय का वातावरण बनेगा! इराक,इटली,अमेरिका,हालैंड,जर्
मनी,ईरान,पोलैंड,भारत इस योग से प्रभावित होंगे! धान्य का प्राकृतिक कारणों से नुकशान होंगा! बुध का राशि परिवर्तन करने सेचंदी महंगी होने की सम्भावना बनती है,१५ मई
को सूर्य अपनी राशि बदलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, जिसके परिणाम स्वरूप पश्चिम के देशो में सुर्भिक्ष आदि शुभ फलो का सुख होगा,
पूर्व तथा उत्तर के देशो कष्ट अशांति तथा दक्षिन के में युध्द आदि का भय बना रहेगा!
इस माह की कुंडली  को आकाशीय द्रष्टि से देखा जाये तो,तेज गर्म वायु से लोंग त्रस्त रहेंगे! प्राकृतिक प्रकोप,आंधी-तूफान से कुछ भागो में लोंग ज्यादा त्रस्त रहेंगे !  केतु-मंगल शनि की स्थति को देखे तो,तेज वायु के साथ कही-कही वर्षा भी होंगी! या तेज बदल के साथ बुन्दवंदी भी होगी!आसाम,महाराष्ट्र,उड़ीसा,केरल,में कही-कही अच्छी वर्षा भी होंगी!  

जून २०१२ में ध्दाद्श राशियों का फलादेश

जून २०१२ में ध्दाद्श राशियों का फलादेश --मेष-->मेष राशि वाले जातको के लिए यह माह सामान्य रहेगा! व्यापार मध्यम रहेगा,कृषि सामान्य फल देगी, मासिक पीड़ा रहगी, शारीरिक  कमजोरी रहेगी, वाहन एवं यात्रा से कष्ट के योग है,साबधानी रखे! फिजूल खर्च  बढ़ेगा ! व्यवहार से पूर्ण सफलता मिलेगी! दिनांक ५.१० शुभ है,२३ अशुभ है! रामरक्षास्त्रोत का पाठ फायदेमंद रहेगा!
वृषभ--> वृषभ राशि वाले जातको के लिए यह माह कोर्ट-कचहरी में सफलता वाला रहेगा!  परिवार में सुख मिलेगा! व्यापार अच्छा  रहेगा,कृषि ठीक
रहेगी, नॉकरी में उन्नति होगी! यात्रा के योग है, शत्रु पक्ष से निजात मिलेगी! ३,१५ शुभ है, १० अशुभ है! शिव आराधना शुभ है!
मिथुन--> मिथुन राशि वाले जातको के लिए यह माह लाभ वाला रहेगा! विधार्थी को सफलता मिलेगी,शिक्षा की स्थिति मजबूत होगी, पत्नि को कष्ट रहेगा, शत्रु पराजित होंगे! व्यापार लाभ देगा, कृषि लाभप्रद रहेगी, नोकारी में सफलता रहेगी!  दिनांक १७,२६ शुभ है, ५ अशुभ है! शिव शक्ति आराधना लाभप्रद रहेगी!
कर्क--> कर्क राशि वाले जातको के लिए यह माह जमीं जायदाद से लाभ वाली रहेगी! व्यापार मध्यम रहेगा,नॉकरी में अधिकारी खुश रहेंगे! विधा के कार्य में परेशानी आएगी,पारिवारिक कलह रहेगा,नेत्र पीड़ा के योग बनते है, ध्यान रखे! दोस्त से सहायता मिलेगी! दिनांक ११, १८ शुभ है, ४ अशुभ है! शिव शक्ति आराधना शुभ है!
सिंह--> सिंह राशि वाले जातको के लिए यह माह पराक्रम वृध्दि वाला रहेगा! पारिवारिक सुख में वृध्दि होगी, वाहन सम्वन्धी सुख मिलेगा, बिधार्थी को सफलता मिलेगी! व्यापार मध्यम रहेगा, कृषि लाभ देगी, नॉकरी में सफलता मिलेगी! रिश्तेदार से सहायता मिलेगी! १८,२२ शुभ है,
२९ अशुभ है! श्री कृष्ण की आराधना शुभ है!
कन्या--> कन्या राशि वाले जातको के लिए यह माह सामाजिक कार्यों से लाभ वाला रहेगा! व्यापार ठीक रहेगा, कृषि में सफलता मिलेगी, नॉकरी
में उन्नति होगी! रिश्तेदारों से मतभेद के योग बनते है, सावधानी से कार्य करे! शत्रु पक्ष का  ध्यान रखे, सावधान रहें! किसी दोस्त से सहायता
मिलेगी! दिनांक ५,१५ शुभ है, २७ अशुभ है! राधा-कृष्ण आराधना चलने दे, लाभप्रद है!
तुला-->तुला राशि वाले जातको के लिए यह माह राजनीतिक क्षेत्र में सफलता वाला रहेगा! व्यापार  में लाभ मिलेगा, कृषि में हानि के योग है,
नॉकरी में अधिकारी खुश रहेगा! बिधार्थी को लाभ मिलेगा, पत्नि को कष्ट रहेगा, धन हानि के योग है! संगति सोचकर करे हानि हो सकती है! दिनांक १४,२८ शुभ है, १० अशुभ है! रामसीता की भक्ति लाभप्रद रहेगी!
वृश्चिक--> वृश्चिक राशि वाले जातको के लिए यह माह सामान्य रहेगा! पारिवारिक कलह के योग है, सावधानी से व्यवहार करे, शारीरिक कष्ट रहेगा,यात्रा से हानि होगी, विधा में अड़चन आएगी, पत्नि को कष्ट के योग, व्यापार मध्यम रहेगा,कृषि सामान्य रहेगी, नॉकरी में परेशानी आ
सकती है ध्यान से करे! किसी मित्र से सहयोग मिलेगा! दिनांक २,८ शुभ है, २४ अशुभ है! राम आराधना शुभ है!
धनु--> धनु राशि वाले जातको के लिए  यह माह संतान सुख वाला रहेगा ! विधार्थी को सफलता मिलेगी, वाहन से लाभ मिलेगा, समाज में सम्मान होगा, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा! किसी पुराने मित्र से मिलन होगा! दिनांक ८,१६ शुभ है,१७ अशुभ है! शिव-शक्ति की आराधना शुभ है!
मकर--> मकर राशि वाले जातको के लिए यह माह पूर्ण सफलता वाला रहेगा! व्यापार में लाभ मिलेगा,माता से सुख मिलेगा,पारिवारिक सुख में वृध्दि होगी,कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी! इसी के साथ स्थान-परिवर्तन के योग है! नॉकरी में उन्नति होगी, कृषि मध्यम रहेगी! दिनांक ३,१८ शुभ है,७ अशुभ है! देवी आराधना शुभ है!
कुम्भ--> कुम्भ राशि वाले जातको के लिए यह माह तीर्थ यात्रा एवं धर्म लाभ वाला रहेगा! माता-पिता को कष्ट के योग है, जमींन जायदाद से नुकसान होगा! नॉकरी  ठीक रहेगा , व्यापार अच्छा रहेगा! मित्रो से सहयोग मिलेगा! विधार्थी को सफलता मिलेगी! दिनांक ७,२८ शुभ है, २९ अशुभ है! श्री राम, हनुमान सेवा लाभप्रद है!
मीन--> मीन राशि वाले जातको के लिए यह माह आर्थिक लाभ वाला रहेगा! इस माह मांगलिक कार्य में खर्च होगा,व्यापार मध्यम रहेगा, कृषि लाभ देगी, नॉकरी में उन्नति होगी! स्वास्थ्य पीड़ा रहेगी, वाहन से भय रहेगा, यात्रा में कष्ट हो सकता है, अत: आवश्यक न हो तो यात्रा न करे!
दिनांक ५,२० शुभ है, ४ अशुभ है! श्री कृष्ण आराधना लाभप्रद है!