Total Pageviews

Monday, November 12, 2012

दीपावली पूजन के मंगल-शुभ मुहूर्त

दीपावली पूजन के मंगल-शुभ मुहूर्त
Diwali Puja in Hindi

दीपावली पूजन के लिए प्रस्तु‍त है शुभ मंगलकारी मुहूर्त। इन मुहूर्त में पूजन करने से महालक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है और जीवन ऐश्वर्यशाली होता है।
प्रात: -
10.30 से दोपहर 01.30 (लाभ-अमृत)
03.00 से 04.30 (शुभ),
रात्रि- 07.30 से 09.00 (लाभ)
रात्रि 10.00 से 12.00 तक।
देर रात्रि पूजन करने वालों के लिए
रात्रि 12.00 से 01.30 तक।

लग्न अनुसार-
सुबह 06.44 से 09.01 (वृश्चिक-लग्न),
09.01 से 11.06 (धनु-लग्न),
दोपहर 12.54 से 02.26 (कुंभ-लग्न),
03.57 से शाम 05.37 (मेष-लग्न),
05.37 से 08.36 (वृषभ-लग्न)
सिंह लग्न में पूजन का समय है रात्रि 12.06 से 02.18 तक।
Time to worship Lakshmi

No comments:

Post a Comment