Total Pageviews

Saturday, August 4, 2012

अगस्त २०१२ ज्योतिष की नजर से






अगस्त २०१२ ज्योतिष की नजर से -->इस माह में पाँच गुरुवार होने से देश में विग्रह,अशांति होने का भय है! इस मास में पाँच शुक्र भी है, इसके फलस्वरूप कुछ भागो में सुख-शांति एवं कुछ भांगो में भूकंम्प आदि प्राकृतिक प्रकोंपो से लोगो को कष्ट,ईशान देश का भंग,अन्न के भावो में तेजी तथा अग्नि का भय होगा! अगस्त माह में ग्रहों के परिभ्रमण पर द्रष्टि डाले, तो सूर्य चन्द्र की राशि कर्क में भ्रमण करने से उत्तर के देशो में सुख एवं प्रसन्नता रहेगी,पूर्व तथा दक्षिन के देशो में अशांति रहेगी,पश्चिम के देशो में युध्द आदि का भय रहेगा! मंगल के परिभ्रमण से लाल वस्तु का भाव तेज बना रहेगा इसी के साथ कपड़े के भाव में तेजी आएगी.बुध के कारण प्रजा को कष्ट रहेगा,शुक्र के बुध की राशि मिथुन पर परिभ्रमण करने से गेंहू,चावल,चने के भाव में विशेष तेजी आएगी.शनि का मिश्रित प्रभाव रहेगा. अगस्त मध्य में सूर्य का राशि परिवर्तन कर सिंह राशि में प्रवेश करने से पूर्व के देशो में शांति आएगी,उत्तर के देशो में युध्द आदि का भय रहेगा,दक्षिन एवं पश्चिम के देशो में दुर्भिक्ष का भय रहेगा!  १६ अगस्त को मंगल का स्वाती नक्षत्र में प्रवेश---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

---------------------------------------
करने से अनावृष्टि के योग बनेंगे.बुध २९ अगस्त को अपनी राशि परिवर्तन कर सिंह राशि में प्रवेश कर रहेगा, इसके परिणाम स्वरूप सूत,कपड़े,रुई,
देवदारु,चाँदी,सोना आदि के भाव में तेजी रहेगी! खांड,शक्कर,एवं कपूर के भाव हल्के कम होंगे!
इस माह की कुंडली को आकाशीय हलचल की द्रष्टि से देखे,तो अधिकांश भागों में ठीक वर्षा होगी! दिल्ली,हरियाणा,उत्तरप्रदेश,राजस्थान,बिहार,झारखंड,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,उत्तराखंड,में कही सामान्य कहीं तेज वर्षा होगी!

No comments:

Post a Comment