खर्च होंगा,पत्नी एवं ससुराल पक्ष पर भी खर्च होगा,व्यापार मध्यम रहेगा,कृषि में हानि हो सकती है,किसी कार्य को लेकर उलझन में पड़ सकते है,
सावधानी से काम करे! नॉकरी में उन्नति होगी! दि.२,७ शुभ है,१५ अशुभ है! कृष्ण भक्ति लाभप्रद है!
वृषभ--> वृषभ राशि वाले जातको के लिए यह माह शत्रु पर विजय प्राप्ति वाला रहेगा! शैक्षिक कार्य पर विशेष खर्च होंगा,शारीरिक पीड़ा रहेगी,स्त्री पक्ष से विरोध हो सकता है,यात्रा आवश्यक को तो ही करे हानि के योग है! व्यापार अच्छा रहेगा,नॉकरी में अधिकारी खुश रहेंगे,कृषि सामान्य रहेगी!दि.३,१२ शुभ है,२४ अशुभ है! राधाष्ट्क लाभप्रद है!
मिथुन-->मिथुन राशि वाले जातको के लिए यह माह आकस्मिक लाभ वाला रहेगा! कानून से संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी,बिधार्थी सफल होंगे,संतान पक्ष की तरक्की होगी!व्यापार अच्छा रहेगा,कृषि लाभ देगी,नॉकरी में तरक्की होगी!दोस्त से सहयोग मिलेगा!दि.९.१८ सुभ है,४ अशुभ है! राम-रक्षा- स्त्रोत्र का पाठ लाभ देगा!
कर्क-->कर्क राशि वाले जातको के लिए यह माह भूमि-भवन के सुख वाला रहेगा! माता का सुख मिलेगा,व्यापार अच्छा रहेगा,नॉकरी में उन्नति होगी,आर्थिक स्थिति मजबूत होगी! हध्दय संबंधी तकलीफ से मानसिक तनाव रहेगा,कृषि सामान्य रहेगी,किसी रिश्तेदार से तकलीफ रहेगी! दि.१९,२५ शुभ है,१३ अशुभ है! राधा-कृष्ण भक्ति लाभप्रद है!
सिंह-->सिंह राशि वाले जातको के लिए यह माह पराक्रम-वृध्दि वाला रहेगा! व्यापार मध्यम रहेगा,कृषि लाभप्रद रहेगी,नॉकरी में अधिकारी नाराज हो सकते है! कार्य में अवरोध की स्थति आ सकती है,पितृ कष्ट रहेगा, पारिवारिक कलह के योग है! दुखद समाचार के योग है!दि.१,१० शुभ है, ३ अशुभ है!शिव-शक्ति की आराधना लाभप्रद है!
कन्या-->कन्या राशि वाले जातको के लिए यह माह आर्थिक सफलता वाला रहेगा! विधार्थी के लिए यह माह उत्तम रहेगा,सुखद समाचार मिलेगा,व्यापार सामान्य रहेगा,कृषि मध्यम रहेगी,नॉकरी में उन्नति होंगी! जोखिम भरे कार्य न करे हानि हो सकती है! दोस्त से सहयोग मिलेगा! दि, १३,२७ शुभ है,१९ अशुभ है! श्री कृष्ण भक्ति लाभप्रद है!
राम-रक्षा-स्त्रोत्र लाभप्रद है!
वृश्चिक-->वृश्चिक राशि वाले जातक के लिए यह माह सामान्य रहेगा! कृषि सामान्य रहेगी,व्यापार हानि दे सकता है,नॉकरी में अधिकारी नाराज रहेंगे! यात्रा व वाहन से हानि के योग बनते है,साबधानी रखे! स्त्री को पीड़ा हो सकती है! पारिवारिक विरोध रहेगा, वेरोजगार की नॉकरी लगेगी!
दि.९.१७ शुभ है,२२ अशुभ है! शिव आराधना लाभप्रद है!
धनु--> धनु राशि वाले जातको के लिए यह माह जायदाद वृध्दि वाला रहेगा! राज्यकार्य में उन्नति होगी,वेरोजगार की नॉकरी लगेगी,यश प्राप्ति मिलेगी,कृषि लाभप्रद रहेगी,स्त्री से सुख मिलेगा,संतान से चिंता रहेगी! नये वाहन के योग है! दि. ११.२२ शुभ है,२ अशुभ है! सीता राम स्तुति
लाभप्रद है!
मकर--> मकर राशि वाले जातको के लिए यह माह यश प्राप्ति वाला रहेगा! व्यापार में लाभ होंगा,नॉकरी में उन्नति होगी,कृषि मध्यम रहेगी! कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी,स्त्री से सुखं मिलेगा,संतान पक्ष से चिंता रहेगी,किसी नारी से दोस्ती सोच कर करे परेशानी आ सकती है! दि. २०,२९ शुभ है १० अशुभ है! गायत्री-मन्त्र लाभप्रद है!
कुम्भ-->कुम्भ राशि वाले जातक के लिए यह माह सुखद समाचार लेकर आएगा! यात्रा से सुख मिलेगा,व्यापार मध्यम रहेगा,कृषि लाभप्रद रहेगी,नॉकरी में हल्की परेशानी आ सकती है! विशेष कार्य पर खर्च होंगा,स्त्री पक्ष से लाभ मिलेगा! पेट सम्बन्धी तकलीफ रहेगी,पुराने दोस्त से लाभ मिलेगा! दि.१२,२८ शुभ है,२४ अशुभ है! राधाकृष्ण भक्ति लाभप्रद है!
मीन-->मीन राशि वाले जातको के लिए यह माह मिश्रित फल वाला रहेगा! व्यापार सामान्य रहेगा,कृषि मध्यम रहेगी,नॉकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेगे! वाहन से हानि के योग है,सावधानी से कार्य करे! स्वास्थ्य में गिरावट आएगी,निकटतम व्यक्ति के वियोग के योग है! माता-पिता को कष्ट रहेगा! दि.४,२६ शुभ है,८ अशुभ है! हनुमान भक्ति लाभप्रद है!
No comments:
Post a Comment