Total Pageviews

Tuesday, August 7, 2012

कैसे करे जन्म-अष्टमी पर पूजन

 photos   कैसे करे जन्म-अष्टमी  पर पूजन --->जब भी  धर्म का पतन हुआ है और धरती पर असुरों के अत्याचार बढ़े हैं तब-तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर सत्य और धर्म की स्थापनकी है।

भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्यरात्रि कअत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था कृष्ण के जन्म उत्सव कैसे-------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------

कैसे करें व्रत-पूजन :

- उपवास की पूर्व रात्रि को हल्का भोजकरें और ब्रह्मचर्य का पालन करें

के दिन प्रातःकाल स्नानादि नित्यकर्मों से निवृत्त हो जाएं। पश्चात सूर्य, सोम, म, काल, संधि, , पवन, दिक्‌पति, भूमि, आकाश,  और ब्रह्मादि को नमस्कार कर पूर्व या उत्तर मुबैठें

- इसके बाद जल, ल, कुश और गंध लेकसंकल्प करें :
ममखिलपापप्रशमनपूर्वक सर्वाभीष्सिद्धय
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रतमहकरिष्ये

अब मध्याह्न के समय काले तिलों कजल से स्नान कर देवकीजी के लिए 'सूतिकागृह' नियत करें

- तत्पश्चात भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति या चित्र स्थापित करें

- मूर्ति में बालक श्रीकृष्ण कस्तनपान कराती हुई देवकी हों,अथवा ऐसे भाहो

- इसके बाद विधि-विधान से पूजकरें

- पूजन में देवकी, वासुदेव, बलदेव, नंद, यशोदा इन सबका नाम क्रमशः निर्दिष्ट करनचाहिए

फिर निम्न मंत्र से पुष्पांजलि अर्पकरें :-
'प्रणमदेव जननी त्वया जातस्तु वामनः
वसुदेवात तथा कृष्णो नमस्तुभ्यं नमनमः
सुपुत्रार्घ्यं प्रदत्तं मेगृहाणेमं नमोऽस्तुते।'




No comments:

Post a Comment