- वृश्चिक : -- ( तो , न ,नि ,नू, ने ,नो, या ,यी ,यू)
वृश्चिक राशी वाले जातको के लिए यह माह उनती वाला रहेगा ! माता के पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा !विद्यार्थी को विशेष सफलता प्राप्त होगी!आर्थिक स्थिति मजबूत होगी नोकरी वाले की उन्नति होगी !भाई से सहयोग प्राप्त होगा !
अपने आप मे पूर्ण विश्वास बनाना होगा !दिनांक : ६,१८ शुभ है १४ ,१८ अशुभ है !
- धनु: -- ( ये ,यो ,भा, भू, ध, फ, ड )
धनु राशी आले जातको के लिए यह माह व्यापर मे सफलता वाला रहेगा !पिता का वशेष लाभ मिलेगा एवं उन्नति होगी ! स्वयं के स्वस्थ को लेकर चिंता रहगी !परिवार मे विशेष व्यर्थ होगा !कुटुम्भ मे कार्य आने से खर्च बड़ेगा !पत्नी से सहयोग प्राप्त होगा !नोकरी वाले को प्रमोशन का लाभ होगा !यात्रा शुभ रहेगी !दिनाक: ६,१२ शुभ है, ११ २९ अशुभ है !
- मकर:-- (भो, जा ,जी खी, खे, खो, ग )
मकर रशिही वे जातको के लिए सुख समृधि की वृधि वाला रहेगा! रुके हुए या अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे !भाई से पूर्ण श्योग्प्रप्ता होगा !नोकरी वाले के ऑफिसर प्रसन्न होगे !व्यापर ढीक रहगा !पुराने मित्र से झगड़ा हो सकता है! व्यव्हार पे ध्यान दे! दिनांक :६,१३ शुभ है ७ अशुभ है!
- कुभ :-- (गु ,गे,गी, गो,सा,सी, सु,से,सो, द)
कुम्भ राशी वाले जातको के लिए यह माह सामन्य रहेगा !धन को लेकर आपसी विवाद रहेगा !विशेष शारीरक कष्ट हो सकता है !पारिवारिक विरोध का सामना करना पड सकता है !अस्त्र शास्त्र से कष्ट हो सकता है !मित्रो से सहयोग प्राप्त होगा ! पत्नी से सामंजस बनाना होगा !दिनांक : -- १०,१७ शुभ है १३ २५ अशुभ है !
मीन:-- ( दी ,दू , ध,झा दे ,दो, )
मीन राशी वाले जातको के लिए यह माह राजनेतिक कार्यो मे विशेष लाभ मिलेगा !शत्रु पक्ष पूर्ण पराजित होगा !ससुराल से लाभ प्राप्त होगा !परिवार का सुख प्राप्त होगा ! नोकरी मे उन्नति होगी ! खेती मे सामान्य लाभ होगा !सुवास्थ सुधर होगा !दिनांक: ९,१८ सुभ है ६ ,१८ अशुभ है !कृष्ण का पूजन लाभप्रद होगा !
No comments:
Post a Comment