इस माह मंगल के तीन राशी मई प्रवेश होने से तृण कष्ट व् पशु यह महंगे होंगे ! इसी के साथ स्वर्ण व्यापारी लाभंतिक होंगे ,स्वर्ण के लाभ बदेंगे !फिर स्थिर बने रहेंगे !परन्तु बाद मई बुध वक्र गति से मीन राशी मई प्रवेश करेगा !जिससे हठी एवं मृग पर कष्ट आता है!
शासको को कष्ट के रोग बनते है!नया वर्ष चेत्र शुक्ल पद्व अर्थात गुडी पद्व जो की हिंद नववर्ष अर्थात नया संवत्सर सोमवार से प्रारम्भ हो एह है १इस्क फल रोग कर्क दुर्भिक्ष कारक एवं पीड़ादायक हो सकता है!सूर्य (१५ अप्रैल) मेष राशी मे प्रवेश करेगा इसके फलस्वरूप दक्षिण तथा पशिम -के देशो मे दुर्भिक्ष अड़ी का भी उत्तर के देशो मे अशांति एवं युद्ध अड़ी का भय !
पूर्व के देशो सुभिक्षित शुभ फल होंगे !सूर्य की स्थिति को देखे तो सूर्य के पीछे शुक्र की स्थिति एवं सूर्य के आगे बुध होने से अभी धन्यो के भाव बदेंगे !शुक्र अप्रैल के मध्य अंतिम सप्ताह मे मीन प्रवेश करने से कपास , रुई ,चन्दन एवं रत्नों के भाव गिरने की सम्भावना बनती है !
माह की कुंडली मे मोसम के ग्रहों की स्थिति पर नजर डाले तो तेज वायु के साथ कुछ स्थनों पर बूंदाबांदी होगी !तथा समुदी भागो मे भारी व्र्स्षा व् तूफान की सम्भावना बनती है दिल्ली ,पंजाब राजेस्थं ,हिमाचल प्रदेश ,उतराखंड ,बिहार, हरियाणा बंगाल मे तेज वायु प्रवाह के साथ बूंदाबांदी होगी !
No comments:
Post a Comment