Total Pageviews

Wednesday, October 17, 2012

कल का मुहुर्त

कल का मुहुर्त

कल का दिन आप के लिए आनन्दमय रहें !माँ चंद्रघंटा (देवी का तीसरा रूप ) आपके जीवन को आनन्दमय करे! कल आप कुछ करने जा रहे है,तो रुकिए ये कार्य करने के पहले कुछ विचार करे एवं अच्छा समय देखे ,ये सब समझने के लिए हमारा कल का मुहुर्त कॉलम पढ़े !
अंग्रेजी माह -->अक्टुम्बर

अंग्रेजी तारीख --> 18
वार --गुरुवार
शालिवाहन - सम्वंत- 2069
 शक सवंत--
1934
 सम्वत्वसर का नाम- विश्र्वावसु
अयन--दक्षिणायन
ऋतु--शरद
पक्ष--शुक्ल
तिथि-->तीज
हिजरी सन--1433
मुस्लिम माह--जिल्हेज
तारीख--01
योग-- आनंद    
करण--- गर  
चंद्रमा-पुरे समय वृश्चिक का ! 
ग्रहयोग---नौरात्रि उत्सव,तुला में सूर्य !
दिन का पर्व---शरद नौरात्रि का तीसरा दिन,देवी के तीसरे रूप चंद्रघंटा देवी का पूजन,वैनायकी चतुर्थी व्रत  
दिशा-शूल-अग्नि
मुहूर्त-सर्वासिध्दी योग ! 
शुभ समय--सुबह 06.00 से 07.30, दोपहर 12:00 से03.00,शाम 04.30 से 06.00 तक!
सुझाव-- मछली को दाना ( भोजन ) देने से व्यापार वृध्दि होती है!

1 comment:

  1. TSI Classic T-Shirt | TITNIA D.R
    The T-Shirt features a selection does titanium tarnish of unique designs inspired by the T-Shirt 출장샵 by the Chinese and Hong Kong culture samsung titanium watch and titanium jewelry for piercings features a unique  Rating: 5 · ‎3 reviews titanium pans

    ReplyDelete