Total Pageviews

Monday, July 30, 2012

राशि अनुसार क्या बांधे भाई की क़लाई पर

राशि अनुसार क्या बांधे भाई की क़लाई पर

राशि अनुसार क्या बांधे भाई की क़लाई पर--> रक्षा-बंधन भाई-बहन के प्रेम का ही नही,आत्म-विस्वास वाला त्यौहार है! बहन अपने भाई के सिर
पर तिलक लगाकर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है,एवं हाथ में राखी रूपी प्यार का डोरा बांधकर अपनी रक्षा की भाई से प्रार्थना करती है!
ये ऐसा  त्यौहार है, जिसमे भाई-बहन अपने  पवित्र रिश्ते के लिए जन्म-जन्मान्तर के लिए एक- दुसरे की ख़ुशी,उन्नति,लम्बी आयु की कामना करते
है !
       स्वयम माँ लक्ष्मी द्वारा राजा बलि को यह राखी बंधन बांधा गया था ! तब से  यह पवित्र त्यौहार राखी के रूप में मनाया जाता है! राशि अनुसार  बहिने अपने भाई  की कलाई पर क्या बांधे  --------------
aaa1
  1. मेष---> मेष राशि वाली बहने अपने भाई को मालपुए खिलाये एवं लाल डोरे से निर्मित राखी बांधे!
  2. वृषभ--> वृषभ राशि वाली बहने अपने भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाये एवं सफ़ेद रेशमी डोरे वाली राखी बांधे!
  3. मिथुन--> मिथुन राशि वाली बहने अपने भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाये एवं हरे डोरे वाली राखी बांधे!
  4. कर्क--> कर्क राशि वाली बहने अपने भाई को रबड़ी  खिलाये एवं पीली डोरे वाली राखी बांधे!
  5. सिंह--> सिंह राशि वाली बहने अपने भाई को रस वाली मिठाई खिलाये एवं पचरंग डोरे वाली राखी बांधे!
  6. कन्या--> कन्या राशि वाली बहने अपने भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाये एवं गणेश जी के प्रतिक वाली राखी बांधे!
  7. तुला--> तुला राशि वाली बहने अपने भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाये एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधे!
  8. वृश्चिक--> वृश्चिक राशि वाली बहने अपने भाई को गुड से बनी मिठाई खिलाये एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधे!
  9. धनु--> धनु राशि वाली बहने अपने भाई को रसगुल्ले खिलाये एवं पीले व सफेद डोरे से निर्मित राखी बांधे!
  10. मकर--> मकर राशि वाली बहने अपने भाई को बालूशाही खिलाये एवं काले डोरे वाली राखी बांधे!
  11. कुम्भ--> कुम्भ राशि वाली बहने अपने भाई को कलाकंद खिलाये एवं नीले डोरे वाली राखी बांधे!
  12. मीन--> मीन राशि वाली बहने अपने भाई को मिल्ककेक खिलाये एवं पीले व नीले डोरे वाली राखी बांधे!

No comments:

Post a Comment