अप्रैल माह ज्योतिष की नजर से -->एस माह मंगल के मेष राशी में प्रवेश होने से घास, काष्ट व् पशु यह सब महंगे होगे! अत: काष्ट एवं
घास व् पशु व्यापारी की उन्नति होगी! बुध भी राशी बदलकर मेष राशी में आने से पशु महंगे होगे! इसी के साथ सोने व्यापारी लाभन्वित होगे! सोने का भाव तेज होगा, फिर स्थिर बना रहेगा! परन्तु बाद में बुध वक्रगति से मीन राशी में प्रवेश करेगा! जिससे हाथी
एवं हिरन पर कष्ट आएगा! शासको को कष्ट के योग बनते है! नया वर्ष चैत्र शुक्ल पडवा (४अप्रैल) अर्थात गुडी पडवा जो की हिदू नब-
वर्ष है! अर्थात नया संवत्सर सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है! इसका फल रोगकारक,दुर्भिक्ष-कारक एवं पीड़ादायक हो सकता है!
सूर्य (१५ अप्रैल ) मेष राशी में प्रवेश करेगा इसके फलस्वरूप दक्षिन तथा पश्चिम के देशो में दुर्भिक्ष आदि का भय उत्तर के देशो में
अशांति एवं युध्द आदि का भय पूर्व के देशो में सुर्भिक्ष आदि शुभफल होगे! सूर्य की स्थिति देखे, तो सूर्य के आगे बुध होने से एवं सूर्य के पीछे शुक्र होने से सभी धन्य -धन्यो के भाव तेज होगे ! शुक्र के अप्रैल के मध्य -अंतिम सप्ताह में मीन राशी में प्रवेश करने से कपास,
रुई,चन्दन एवं रत्नों के भाव गिरने की संभावना वनती है!
माह की कुंडली में मोसम के ग्रहों की स्थिति पर नजर डाले तो तेज वायु के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबादी होगी! तथा समुद्री भागो में
भारी वर्षा व् तूफान की संभावना है! दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल- प्रदेश उत्तराखंड, बिहार. हरियाणा, बंगाल में तेज वायु के साथ बूंदाबादी होगी!
No comments:
Post a Comment