दीपावली पूजन के मंगल-शुभ मुहूर्त
दीपावली पूजन के लिए प्रस्तुत है शुभ मंगलकारी मुहूर्त। इन मुहूर्त में पूजन करने से महालक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है और जीवन ऐश्वर्यशाली होता है।
प्रात: -
10.30 से दोपहर 01.30 (लाभ-अमृत)
03.00 से 04.30 (शुभ),
रात्रि- 07.30 से 09.00 (लाभ)
रात्रि 10.00 से 12.00 तक।
देर रात्रि पूजन करने वालों के लिए
रात्रि 12.00 से 01.30 तक।
लग्न अनुसार-
सुबह 06.44 से 09.01 (वृश्चिक-लग्न),
09.01 से 11.06 (धनु-लग्न),
दोपहर 12.54 से 02.26 (कुंभ-लग्न),
03.57 से शाम 05.37 (मेष-लग्न),
05.37 से 08.36 (वृषभ-लग्न)
सिंह लग्न में पूजन का समय है रात्रि 12.06 से 02.18 तक।
No comments:
Post a Comment