खग्रास चन्द्रग्रहण ( भारत में द्रष्ट )--> १५ जून २०११ ज्येष्ट शुक्ल १५ पूर्णिमा संवत २०६८
ज्येष्ट शुक्ल पूर्णिमा १५ जून २०११,दिन बुधवार को ज्येष्टा नक्षत्र एवं व्रस्चिक राशी पर स्पर्श कर मूल
नक्षत्र व् धनु राशी पर खग्रास चन्द्रग्रहण समाप्त होगा! यह ग्रहण भारत के अलावा एशिया,आस्ट्रेलिया,अफ्रीका,
यूरोप, दक्षिण-अमेरिका, में दिखाई देगा!
ग्रहण का स्पर्श मध्य मोक्ष कुल पर्वकाल
११.५२ रात्रि ०१.४३रत्रि ०३.३३रत्रि ०३.४१मिन.
ग्रहण का राशी अनुसार फल-->
शुभ फल --> मीन,कुम्भ,तुला एवं कर्क राशी !
मध्यम फल --> मेष, मिथुन, सिह एवं व्रस्चिक राशी !
अशुभ फल--> वर्षभ,कन्या, धनु एवं मकर राशी !
विशेष --> धनुराशी एवं मूल नक्षत्र में जन्म लेने वालो के लिए विशेष अनिष्ट-कारी रहेगा !
ग्रहण समाप्ति के बाद किसी पवित्र नदी अथवा तीर्थ में स्नान करे ! दान पुन्य करे !
No comments:
Post a Comment