Total Pageviews

Monday, November 12, 2012

दीपावली पूजन के मंगल-शुभ मुहूर्त

दीपावली पूजन के मंगल-शुभ मुहूर्त
Diwali Puja in Hindi

दीपावली पूजन के लिए प्रस्तु‍त है शुभ मंगलकारी मुहूर्त। इन मुहूर्त में पूजन करने से महालक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है और जीवन ऐश्वर्यशाली होता है।
प्रात: -
10.30 से दोपहर 01.30 (लाभ-अमृत)
03.00 से 04.30 (शुभ),
रात्रि- 07.30 से 09.00 (लाभ)
रात्रि 10.00 से 12.00 तक।
देर रात्रि पूजन करने वालों के लिए
रात्रि 12.00 से 01.30 तक।

लग्न अनुसार-
सुबह 06.44 से 09.01 (वृश्चिक-लग्न),
09.01 से 11.06 (धनु-लग्न),
दोपहर 12.54 से 02.26 (कुंभ-लग्न),
03.57 से शाम 05.37 (मेष-लग्न),
05.37 से 08.36 (वृषभ-लग्न)
सिंह लग्न में पूजन का समय है रात्रि 12.06 से 02.18 तक।
Time to worship Lakshmi

Tuesday, November 6, 2012

नवम्वर 2012 में ध्ददश राशियों का फलादेश

नवम्वर 2012 में ध्ददश राशियों का फलादेश ----.
मेष--->मेष राशि वाले जातको के लिए यह माह सामाजिक यात्रा वाला रहेगा! व्यापार सामान्य रहेगा,कृषि
हानि दे सकती है,नौकरी में परेशानी आएगी! नेत्र संबंधी तकलीफ रहेगी,स्त्री पक्ष से विवाद हो सकता है,
किसी के कारण घर में अशांति का वातावरण रहेगा! दि .8,16 शुभ है,7अशुभ है! देवी आराधना लाभप्रद रहेगी!
वृषभ--->वृषभ राशि वाले जातको के लिए यह माह पारिवारिक सुख वाला रहेगा! मांगलिक कार्य होंगे,आर्थिक स्थिति उत्तम होगी,व्यापार अच्छा रहेगा,नौकरी में उन्नति होगी,कृषि लाभ देगी! शत्रु पक्ष कमजोर होंगे! अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे!दि .18 शुभ है,18 अशुभ है! राम आराधना लाभप्रद है!
मिथुन--->मिथुन राशि वाले जातको के लिए यह माह शिक्षा क्षेत्र में सफलता वाला रहेगा! संतान पक्ष से लाभ मिलेगा, व्यापार सामान्य रहेगा,नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे,कृषि मध्यम रहेगी! यात्रा में हानि  के योग है अत: सोचकर यात्रा करे! दि 9,27 शुभ है,12 अशुभ है! शिवशक्ति आराधना लाभप्रद है!
कर्क--->कर्क राशि वाले जातको के लिए यह माह आर्थिक मजबूती वाला रहेगा! व्यापार में उन्नति होगी,
नौकरी में पदोन्नति होगी,कृषि लाभ देगी! पारिवारिक सुख में वृध्दि होगी,निर्माण कार्य पूर्ण होंगे,बीमार
व्यक्ति को बीमारी से छुटकारा मिलेगा! दि .14,28 शुभ है,24 अशुभ है! श्री कृष्ण आराधना लाभप्रद है!
सिंह--->सिंह राशि वाले जातको के लिए यह माह मिश्रित फल वाला रहेगा! पारिवारिक सुख में वृध्दि होगी, व्यापार सामान्य रहेगा,कृषि हानि दे सकती है,नौकरी में अवरोध आयेंगे! पिता को तकलीफ हो सकती है,मित्र से सहयोग मिलेगा! दि .12 शुभ है,6 अशुभ है! श्रीराम आराधना लाभप्रद रहेगी!
कन्या--->कन्या राशि वाले जातको के लिए यह माह संतान की उन्नति वाला रहेगा! बेरोजगार को नौकरी
प्राप्त होगी,व्यापार मध्यम रहेगा,कृषि सामान्य रहेगी! जोखिम भरे कार्य न करे हानि हो सकती है! बिधार्थी
के लिए यह माह उत्तम रहेगा! दि .6 शुभ है,9 अशुभ है! श्री रामसीता आराधना शुभ है!
तुला --->तुला राशि वाले जातको के लिए यह माह व्यापार में वृध्दी वाला रहेगा! कृषि लाभ देगी, नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे! परन्तु पारिवारिक विरोध रहेगा,संतान पक्ष को पीड़ा रहेगी,स्थान परिवर्तन के योग है! नये मित्र से मिलन होगा! दि .15 शुभ है, 10 अशुभ है! गायत्री मंत्र लाभप्रद रहेगा!
वृश्चिक--->वृश्चिक राशि वाले जातको के लिए यह माह सामान्य रहेगा! नोकरी में अधिकारी से तालमेल में तकलीफ रहेगी, कृषि सामान्य रहेगी,व्यापर हानि दे सकता है,शारीरिक पीड़ा रहेगी,स्त्री से पीड़ा हो सकती है,यात्रा व् वाहन से हानि के योग है! दि .17शुभ है,25 अशुभ है! शिव आराधना लाभप्रद है!
धनु--->धनु राशि वाले जातको के लिए यह माह लाभ में वृध्दि रहेगा! कृषि लाभ देगी,बेरोजगार को नौकरी प्राप्त होगी! शत्रु पक्ष परास्त होंगे,कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी! परन्तु संतान को पीड़ा हो सकती है ध्यान रखे! दि .6,24 शुभ है,11 अशुभ है! गुरु आराधना लाभप्रद रहेगी!
मकर---->मकर राशि वाले जातको के लिए यह माह व्यापारिक कार्यो में विशेष सफलता वाला रहेगा! कृषि ठीक रहेगी,नौकरी में पदोन्नति होगी! विवाह संबंधी कार्य हल होंगे,माता को कष्ट हो सकता है,किसी मित्र से सहयोग मिलेगा! दि .23,28 शुभ है,4 अशुभ है! राधाकृष्ण आराधना लाभप्रद रहेगी!
कुम्भ--->कुम्भ राशि वाले जातको के लिए यह माह पदोन्नति वाला रहेगा! राजनीति में पद प्राप्त होगा,कृषि लाभ देगी,धार्मिक कार्य से सुख मिलेगा,स्त्री पक्ष से सुख प्राप्त होगा,किसी मित्र के कारण परेशान  होना पड़ेगा! दि .18 शुभ है,23 अशुभ है! देवी आराधना लाभप्रद रहेगी!
मीन--->मीन राशि वाले जातको के लिए यह माह कष्टप्रद हो सकता है! व्यापार हानि दे सकता है,नौकरी में तकलीफ आएगी, कृषि सामान्य रहेगी! जीवन संबंधी विशेष पीड़ा के योग है,पारिवारिक कलह होगा!
दि .10,25 शुभ है,8 अशुभ है! श्रीराम-रक्षा-स्त्रोत्र का पाठ लाभप्रद रहेगा! नवम्वर 2012 में ध्ददश राशियों का फलादेश ----.
मेष--->मेष राशि वाले जातको के लिए यह माह सामाजिक यात्रा वाला रहेगा! व्यापार सामान्य रहेगा,कृषि
हानि दे सकती है,नौकरी में परेशानी आएगी! नेत्र संबंधी तकलीफ रहेगी,स्त्री पक्ष से विवाद हो सकता है,
किसी के कारण घर में अशांति का वातावरण रहेगा! दि .4,16 शुभ है,7अशुभ है! देवी आराधना लाभप्रद रहेगी!
वृषभ--->वृषभ राशि वाले जातको के लिए यह माह पारिवारिक सुख वाला रहेगा! मांगलिक कार्य होंगे,आर्थिक स्थिति उत्तम होगी,व्यापार अच्छा रहेगा,नौकरी में उन्नति होगी,कृषि लाभ देगी! शत्रु पक्ष कमजोर होंगे! अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे!दि .6,18 शुभ है,5 अशुभ है! राम आराधना लाभप्रद है!
मिथुन--->मिथुन राशि वाले जातको के लिए यह माह शिक्षा क्षेत्र में सफलता वाला रहेगा! संतान पक्ष से लाभ मिलेगा, व्यापार सामान्य रहेगा,नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे,कृषि मध्यम रहेगी! यात्रा में हानि  के योग है अत: सोचकर यात्रा करे! दि 9,27 शुभ है,12 अशुभ है! शिवशक्ति आराधना लाभप्रद है!
कर्क--->कर्क राशि वाले जातको के लिए यह माह आर्थिक मजबूती वाला रहेगा! व्यापार में उन्नति होगी,
नौकरी में पदोन्नति होगी,कृषि लाभ देगी! पारिवारिक सुख में वृध्दि होगी,निर्माण कार्य पूर्ण होंगे,बीमार
व्यक्ति को बीमारी से छुटकारा मिलेगा! दि .14,28 शुभ है,24 अशुभ है! श्री कृष्ण आराधना लाभप्रद है!
सिंह--->सिंह राशि वाले जातको के लिए यह माह मिश्रित फल वाला रहेगा! पारिवारिक सुख में वृध्दि होगी, व्यापार सामान्य रहेगा,कृषि हानि दे सकती है,नौकरी में अवरोध आयेंगे! पिता को तकलीफ हो सकती है,मित्र से सहयोग मिलेगा! दि .12 शुभ है,6 अशुभ है! श्रीराम आराधना लाभप्रद रहेगी!
कन्या--->कन्या राशि वाले जातको के लिए यह माह संतान की उन्नति वाला रहेगा! बेरोजगार को नौकरी
प्राप्त होगी,व्यापार मध्यम रहेगा,कृषि सामान्य रहेगी! जोखिम भरे कार्य न करे हानि हो सकती है! बिधार्थी
के लिए यह माह उत्तम रहेगा! दि .,6 शुभ है,9 अशुभ है! श्री रामसीता आराधना शुभ है!
तुला --->तुला राशि वाले जातको के लिए यह माह व्यापार में वृध्दी वाला रहेगा! कृषि लाभ देगी, नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे! परन्तु पारिवारिक विरोध रहेगा,संतान पक्ष को पीड़ा रहेगी,स्थान परिवर्तन के योग है! नये मित्र से मिलन होगा! दि .5,15 शुभ है, 10 अशुभ है! गायत्री मंत्र लाभप्रद रहेगा!
वृश्चिक--->वृश्चिक राशि वाले जातको के लिए यह माह सामान्य रहेगा! नोकरी में अधिकारी से तालमेल में तकलीफ रहेगी, कृषि सामान्य रहेगी,व्यापर हानि दे सकता है,शारीरिक पीड़ा रहेगी,स्त्री से पीड़ा हो सकती है,यात्रा व् वाहन से हानि के योग है! दि .17शुभ है,25 अशुभ है! शिव आराधना लाभप्रद है!
धनु--->धनु राशि वाले जातको के लिए यह माह लाभ में वृध्दि रहेगा! कृषि लाभ देगी,बेरोजगार को नौकरी प्राप्त होगी! शत्रु पक्ष परास्त होंगे,कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी! परन्तु संतान को पीड़ा हो सकती है ध्यान रखे! दि .6,24 शुभ है,11 अशुभ है! गुरु आराधना लाभप्रद रहेगी!
मकर---->मकर राशि वाले जातको के लिए यह माह व्यापारिक कार्यो में विशेष सफलता वाला रहेगा! कृषि ठीक रहेगी,नौकरी में पदोन्नति होगी! विवाह संबंधी कार्य हल होंगे,माता को कष्ट हो सकता है,किसी मित्र से सहयोग मिलेगा! दि .23,28 शुभ है,14 अशुभ है! राधाकृष्ण आराधना लाभप्रद रहेगी!
कुम्भ--->कुम्भ राशि वाले जातको के लिए यह माह पदोन्नति वाला रहेगा! राजनीति में पद प्राप्त होगा,कृषि लाभ देगी,धार्मिक कार्य से सुख मिलेगा,स्त्री पक्ष से सुख प्राप्त होगा,किसी मित्र के कारण परेशान  होना पड़ेगा! दि .18 शुभ है,13 अशुभ है! देवी आराधना लाभप्रद रहेगी!
मीन--->मीन राशि वाले जातको के लिए यह माह कष्टप्रद हो सकता है! व्यापार हानि दे सकता है,नौकरी में तकलीफ आएगी, कृषि सामान्य रहेगी! जीवन संबंधी विशेष पीड़ा के योग है,पारिवारिक कलह होगा!
दि .10,25 शुभ है,8 अशुभ है! श्रीराम-रक्षा-स्त्रोत्र का पाठ लाभप्रद रहेगा! 

Saturday, November 3, 2012

नवंबर 2012 : ज्योतिष की नजर से



नवंबर में ग्रहों का राशि परिभ्रमण एवं उनके प्रभावों का विश्लेषण प्रस्तुत है।

सूर्य का वृश्चिक राशि पर परिभ्रमण करने से उत्तर के देशों में सुख शांति रहेगी। पूर्व तथा दक्षिण के देशों में पीड़ा एवं पश्चिम के देशों में युद्ध आदि का भय बना रहेगा।

मंगल एवं बुध के भ्रमण से पृथ्वी पर मिला-जुला असर होगा। मंगल के कारण अशांति का वातावरण रहेगा और बुध के कारण शांति का वातावरण होगा। शुक्र के प्रभाव से चावल के भाव तेज होंगे। शनि सामान्य लाभ देगा।

14 नवंबर को बुध वक्री होकर तुला में प्रवेश करेगा। इसके कारण पृथ्वी पर क्लेश-कलह। अशांति का वातावरण रहेगा एवं युद्ध का भय रहेगा। 17 नवंबर को सूर्य अपनी राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। फलस्वरूप पश्चिम के देशों में सुख होगा। पूर्व तथा उत्तर के देशों में कष्ट रहेगा। दक्षिण के देशों में कष्ट होगा। 17 नवंबर को शुक्र भी अपनी राशि बदल कर तुला राशि में प्रवेश करेगा। फलस्वरूप पृथ्वी पर क्षेम व आरोग्यता रहेगी।

इस माह की कुंडली को आकाशीय दृष्टि से देखें तो सूर्य के आगे बुध होने से तेज वायु का प्रकोप व शीतलहर के रूप में होगा। कहीं-कहीं बूंदा-बांदी एवं वर्षा होगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश में हल्की वर्षा के साथ शीत लहर होगी।

Thursday, November 1, 2012

कडवा चतुर्थी महिलाए राशि अनुसार कौनसी साड़ी पहने-

कडवा चतुर्थी महिलाए राशि अनुसार कौनसी साड़ी पहने--------------
मेष --->मेष राशि वाली महिलाएँ गुलाबी रंग की साड़ी पहने एवं चंद्रमा के पूजन में गुलाब अवश्य चढ़ाये !
वृषभ --->वृषभ राशि वाली महिलाएँ पीले रंग की साड़ी पहने एवं चन्द्रमा के पूजन   में पिला फूल चढ़ाये !
मिथुन---->मिथुन राशि वाली महिलाएँ हरे रंग की साड़ी पहने एवं चंद्रमा के पूजन में आकड़े के फूल चढाये !
कर्क---->कर्क राशि वाली महिलाये लहरिया साड़ी पहने जिसमे वर्क हो,चंद्रमा के पूजन में सफेद फुल चढ़ाये
सिंह --->सिंह राशि वाली महिलाएँ लाल रंग की साड़ी पहने एवं चंद्रमा के पूजन में
लाल फुल चढ़ाये !
कन्या --->कन्या राशि वाली महिलएँ हरी लाइन वाली साड़ी पहने एवं पूजन में चावल अवश्य चढ़ाये !

तुला--->तुला राशि वाली महिलाएँ गुलाबी रंग की साड़ी जिसमे सफ़ेद धागे की कड़ाई हो पहने एवं पूजन में सफेद गुलाब चढ़ाये !
वृश्चिक --->वृश्चिक राशि वाली महिलाएँ सिंपल ( प्लेन ) साड़ी जिसमे लाल फूल की बनावट हो पहने एवं पूजन में कुकु लाल रंग का प्रयोग करे!
धनु----> धनु राशि वाली महिलाएँ ह्ल्की पीली साड़ी पहने एवं पूजन में पिला व् सफेद फूल चढ़ाए !
मकर---->मकर राशि वाली महिलाएँ कथाई रंग की साड़ी पहने एवं पूजन में आकड़े एवं गेंदे के फूल चढ़ाएं !
कुम्भ --कुम्भ राशि वाली महिलाएँ मेहरून रंग की साड़ी पहने एवं पूजन में लाल गुलाब व् सफेद फुल चढ़ाएं !
मीन -->मीन राशि वाली महिलाएँ नीले रंग की साड़ी पहने एवं पूजन में दुर्बा चढ़ाएं !
Click here to Reply or Forward